हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार,लखनऊ, 25 फरवरी 2025। शहर लखनऊ में पिछले 12 वर्षों की अपार सफलता के बाद इस वर्ष भी जवानों के लिए ‘‘दीन और हम’’ की अल्प अवधि धार्मिक कोर्स की कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं पूर्व में यह कक्षाएं लखनऊ में विभिन्न स्थानों पर आयोजित की गई थीं।
इस वर्ष यह कक्षाएं शहर में छः अलग-अलग जगहों पर आयोजित हो रही हैं। दीन और हम ‘‘लेवल-1’’ के शीर्षक से चार स्थानों पर कक्षाएं आयोजित होंगी जिसमें नेपियर रोड स्थित ‘‘अलमास मैरिज हाल’’ में मौलाना मूसी रजा युसुफी साहब, दरगाह हजरत अब्बास(अ0) रोड पर स्थित ‘‘मिलन मैरिज हाल’’ में मौलाना अक़ील अब्बास मारूफी, विक्टोरिया स्ट्रीट स्थित ‘‘गोल्डन पैलेस’’ में मौलाना सय्यद मोहम्मद यासिर साहब एवं महताबबाग स्थित बागे़ सकीना में मौलाना मुशाहिद आलम साहब अपने व्याख्यान से नौजवानों के शिक्षण का कार्य करेंगे।
‘‘लेवल-2’’ के शीर्षक से नेपियर रोड स्थित ‘‘अलमास मैरिज हाल’’ में मौलाना सय्यद हसनैन बाक़री साहब व ‘‘इमामे ज़माना (अ.त.फ.श.) और हम’’ के टॉपिक से ‘‘गोल्डन पैलेस’’ विक्टोरिया स्ट्रीट में मौलाना अली अब्बास ख़ान साहब व्याख्यान के माध्यम से शिक्षा देंगे।
यह सभी कक्षाएं 28 फरवरी 2025 से प्रारम्भ हो रही हैं जो प्रतिदिन सांयः 8.00 बजे से 9.30 बजे तक आयोजित की जा रही हैं। इन क्लासेस में प्रवेश हेतु फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2025 है इन कक्षाओं मे विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी अधिक संख्या में नौजवानों ने इनरोलमेन्ट के माध्यम से अपनी रूचि का सबूत देते हुए, कक्षाओं का स्वागत किया है। आयोजकों ने बताया कि इन कक्षाओं के फार्म ऑनलाइन https://dah.aht.org.in/ पर भी भरे जा सकते हैं।
आपकी टिप्पणी